राजौरी – पाकिस्तान सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। रविवार को नौशहरा के कलाल सेक्टर में पाक सेना ने एक बार फिर स्नाइपर शॉट दाग कर भारतीय सैनिक की जान ले ली। इसके बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में सीमा पार पाक में काफी नुकसान होने की खबर है।
पिछले पांच दिनों में सीमा पार से दागे स्नाइपर शॉट में भारतीय सेना के दो जवान और एक सेना का पोर्टर शहीद हो चुके हैं। वहीं, दो जवान घायल भी हुए हैं। इसके चलते नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तनाव का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार शाम चार बजे कलाल सेक्टर में अग्रिम चौकी पर तैनात नायक जी केशव मोर्चे से बाहर निकले। इस दौरान पाकिस्तान सेना के स्नाइपर शॉट जवान को लगा, जिससे केशव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में जवानों ने केशव को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में कलाल सेक्टर के सामने पड़ी पोस्ट में भारी नुकसान पहुंचा है। सीमा पार हलचल बढ़ गई है। कुछ दिनों से पाक सेना सीमा पर तैनात भारतीय जवानों को स्नाइपर शॉट दाग कर निशाना बना रही है।