एंटीगा (वेस्टइंडीज) – वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स को क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने अपना एंबेसडर नियुक्त किया है। रिचर्ड्स अब इंडीज में होने वाला आइसीसी महिला टी 20 विश्व कप को प्रमोट करेंगे जिसकी शुरुआत 9 नवंबर से होगी और इसका समापन 24 नवंबर को होगा।
66 वर्ष के रिचर्ड्स चौथे क्रिकेटर हैं जिन्हें क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपना एंबेसडर बनाया है। इससे पहले शिव नारायण चंद्रपॉल, सर एंडी रोबर्ट्स और डेरेन सैमी को बोर्ड ने अपना एंबेसडर बनाया था। ये चारों महिला टी 20 विश्व कप को प्रमोट करेंगे। विश्व कप के मुकाबले एंटीगा, गुयाना और सेंट लुसिया में खेला जाएगा। महिला विश्व कप की शुरुआत 9 नवंबर से होगी।
रिचर्ड्स ने एंबेसडर बनने के बाद कहा कि मैं काफी खुश हूं कि मुझे ये सम्मान मिला और महिला क्रिकेट को सपोर्ट करने का मौका दिया गया। मुझे लगता है कि एक बार फिर से हमारी महिला टीम इस खिताब को जीतेगी। हमारी टीम में काफी खिलाड़ी ऐसे हैं जो शानदार हैं साथ ही टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी अच्छा है। हमारी महिला टीम काफी अच्छी है। वो पूरी तरह से फिट दिख रही हैं साथ ही उनका पूरा ध्यान विश्व कप खिताब पर है। टीम की सभी खिलाड़ी अपने खेल को और ज्यादा निखारने की दिशा में सही तरीके से काम कर रही हैं।
विव रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज के लिए अपना टेस्ट डेब्यू 1974 में भारत के खिलाफ किया था। अपने 17 वर्ष के क्रिकेट करियर में विव ने 121 टेस्ट मैचों में 8540 रन बनाए थे जिसमें 24 शतक शामिल थे। वहीं उन्होंने 187 वनडे मैचों में 6721 रन बनाए। टेस्ट कप्तान के तौर पर उन्होंने 50 में से 27 मैच जीते और सिर्फ आठ मैचों में उन्हें हार मिली। इससे पहले वेस्टइंडीज महिला टीम ने वर्ष 2016 में टी 20 विश्व कप का खिताब जीता था। इस वर्ष भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।