नई दिल्ली – औद्योगिक समूह लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड का शुद्ध लाभ सितंबर-तिमाही में 22.6% बढ़ गया है। बुधवार को जारी रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2,230 करोड़ रुपये (301.64 मिलियन डॉलर) रहा, जो एक साल पहले 1,820 करोड़ रुपये था।
वहीं टाटा मोटर्स लिमिटेड ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि उसे समाप्त हुए तिमाही में हानि हुई है, कंपनी के मुताबिक, जगुआर लैंड रोवर की बिक्री कम होने से टाटा मोटर्स को नुकसान उठाना पड़ा है।
कंपनी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, उसकी जगुआर सैलून और लैंड रोवर की खुदरा बिक्री 13.2% गिर गई है, टाटा ने इसकी मुख्य वजह चीन में चल रहे टैरिफ परिवर्तन और एशियाई राष्ट्र और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव को बताया है।
कपंनी के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि चीन की बाजार स्थिति खराब होने से जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री पर असर पड़ा है। टाटा मोटर्स ने कहा कि उसकी योजना लागत में कटौती करने की है। कंपनी ने कहा कि पिछले साल की समान अवधि में 2,483 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में उसे इस बार 1,449 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है
टाटा मोटर्स ने बताया कि उसका कुल खर्च जुलाई-सितंबर तिमाही में 8.6% बढ़ गया, जबकि राजस्व एक साल पहले 6,5,570 करोड़ रुपये की तुलना में 71,293 करोड़ रुपये हो गया।
