संसार

ब्राज़ील: राष्ट्रपति चुनाव में जेयर बोलसोनारो की जीत

ब्राज़ील में दक्षिणपंथी नेता जेयर बोलसोनारो ने राष्ट्रपति चुनाव में हासिल की जीत। ब्राज़ील के शीर्ष चुनाव प्राधिकरण ने बोलसोनारो को चुनाव का विजेता किया घोषित।

ब्राज़ील में दक्षिणपंथी नेता जेयर बोलसोनारो ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। कल ब्राज़ील के राष्ट्रपति चुनाव में दूसरे और आख़िरी चरण का मतदान हुआ। अब तक हुई मतगणना के मुताबिक बोलसोनारो को 56 और उनके प्रतिद्वंद्वी वामपंथी नेता फर्नांडो हद्दाद को 44 फीसदी वोट मिलते नज़र आ रहे हैं। इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार और अपराध रहे… 63 वर्षीय बोलसोनारो सेना के पूर्व कप्तान हैं. वे कन्जरवेटिव सोशल लिबरल पार्टी से आते हैं. गर्भपात, नस्लवाद, समलैंगिकता और बंदूक से जुड़े क़ानूनों पर बोलसोनारो के उग्र विचारों के चलते उन्हें ‘ब्राज़ील का ट्रंप’ भी कहा जाता है। बेलसोनारो का साना फ़र्नेंडो हद्दाद से था, जो साओ पाओलो के मेयर और शिक्षा मंत्री रह चुके हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

four × two =

Most Popular

To Top