भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश की दिशा मई 2019 में तय होगी. हैदराबाद में अमित शाह ने भारतीय जनता युवा मोर्चे के राष्द्रीय अधिवेशन को संबोधित किया.
अपने संबोधन में अमित शाह ने 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने की उम्मीद जताई. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आज देश में दो धाराओं पर काम हो रहा है. एक ओर भाजपा देश के विकास में लगी है, वहीं विपक्ष महागठबंधन बनाने में जुटा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष एक ऐसा महागठबंधन बनाने में जुटा है, जिसकी न कोई नीति है, न कोई नेता.
अमित शाह ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हम साढ़े चार साल का हिसाब आपको नहीं देना चाहते हैं, क्योंकि आपको हिसाब मांगने का अधिकार नहीं. कांग्रेस ने चार पीढ़ी तक शासन करके भी गरीबों के लिए कुछ नहीं किया.
