केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश की एकता और अखंडता को और मज़बूती मिली है। जम्मू कश्मीर में शहरी निकाय की तरह ही पंचायत चुनाव के भी शांतिपूर्ण ऱहने की उम्मीद जतायी है।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जम्मू- कश्मीर की स्थिति लगातार बेहतर हो रही है, जल्द ही राज्य में पूरी तरीके से शांति स्थापित होगी। डीडी न्यूज़ से खास बातचीत में गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के कार्यकाल के दौरान देश की एकता और अखंडता को और मज़बूती मिली है। जम्मू- कश्मीर राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे स्थानीय निकायों के चुनावों के जरिए जम्मू- कश्मीर के लोगों की राजनैतिक आकांक्षाओं को और मजबूती मिलेगी।
