गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्मू और कश्मीर के एक दिन के दौरे पर किया राज्य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा। राजनैतिक नेताओं के साथ मुलाकात भी की। राज्यपाल सत्यपाल मलिक और सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में हुए शामिल।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को एक दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरे पर श्रीनगर पहुंचे। यहां वे आज दिन भर सिविल पुलिस और सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारियों से चर्चा करेंगे। बैठक में वे राज्य में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। गृहमंत्री ने मंगलवार को खुद ट्वीट कर इस दौरे की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वो आज राज्य के दौरे पर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो सुरक्षा स्थितियों और राज्य में शांति के लिए उठाए जा रहे कदमों का जायजा लिया।
गृहमंत्री ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की। गृहमंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह सीमा से जुड़े क्षेत्रों में सुरक्षा स्थितियों का जायजा लिया। गृहमंत्री का जम्मू कश्मीर का दौरा शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के खत्म होने के बाद हो रहा है। कश्मीर में पिछले हफ्ते ही स्थानीय निकाय चुनाव खत्म हुए हैं। इन चुनावों में दो बड़े राजनीतिक दल नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने बहिष्कार किया था। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों ने भी चुनाव प्रक्रिया बाधित करने की धमकी दी थी।
