दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वैट ना घटाए जाने के विरोध में 400 से ज़्यादा पेट्रोल पंप मालिकों ने आज हड़ताल बुलाई है।
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की बिक्री घटने से नाराज पेट्रोल पंप मालिक आज से 24 घंटे की हड़ताल पर हैं। बंद के दौरान पेट्रोल पंपों से जुड़े सीएनजी डिस्पेंसिंग यूनिट भी बंद हैं। दिल्ली के पेट्रोल पंप मालिकों की मांग है कि दिल्ली सरकार अपने पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले मूल्य वर्धित कर वैट की दरें घटाए। पेट्रोल पंप बंद होने के कारण सड़कों पर टैक्सियां नहीं चल रही हैं| इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है|
दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि केंद्र सरकार ने देश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम ढाई रुपये घटाए, जिसके बाद दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल डीजल पर वैट की दरों में कटौती कर दी| इससे न केवल उन राज्यों की जनता को सस्ती दरों पर पेट्रोल मिलने लगा बल्कि दिल्ली के लोग भी वहां जाकर पेट्रोल डीजल भरवाने लगे हैं| इससे दिल्ली का कारोबार चौपट हो गया है|
एसोसिएशन के अनुसार, पड़ोसी राज्यों की तरफ रुख करने से दिल्ली में डीजल की बिक्री में 50 से 60 प्रतिशत और पेट्रोल पर 25 प्रतिशत की गिरावट आई है| दिल्ली में पेट्रोल पंप बंद होने से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
