श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की फोन पर बात। सिरिसेना ने हत्या की एक साजिश में भारत के शामिल होने की खबरों को ठहराया गलत। कहा, इस तरह की झूठी खबरों से दोनों देशों के नेताओं के बीच की गई गलतफहमी पैदा करने की कोशिश।
श्रीलंका के राष्ट्रपति मेत्रीपाल सिरीसेना ने कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की और हत्या की एक साजिश में भारत के शामिल होने की खबरों को गलत ठहराया है। सिरिसेना ने कहा कि इस तरह की झूठी खबरों से दोनों देशों के नेताओं के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि यह खबर पूरी तरह आधारहीन और झूठ है। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा है कि यह खबर शरारत पूर्ण और दुर्भावना से प्रेरित है तथा बिल्कुल निराधार है। उन्होंने यह भी कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी को श्रीलंका का सच्चा मित्र मानते है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्भावनापूर्ण खबर को श्रीलंका के राष्ट्रपति और सरकार द्वारा तुरन्त और दृढ़ता के साथ गलत बताने और सार्वजनिक रूप से स्थिति स्पष्ट करने की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने ‘पड़ोसी देश पहले’ की भारत की नीति को दोहराया और कहा कि भारत सरकार और वे स्वयं दोनों देशों के बीच चहुंमुखी सहयोग को और ज्यादा मजबूत बनाने के पक्ष में है। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंहे की आज से भारत यात्रा शुरू हो रही है और यह खबर मीडिया में उससे पहले आई है। तीन दिन की भारत यात्रा के दौरान श्रीविक्रमसिंहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ व्यापक बातचीत करेंगे।
