भूटान में तीसरे संसदीय चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है, नेशनल असेंबली की 47 सीटों के लिए भुटान में कल वोट डाले जाएंगे, तीसरे संसदीय चुनाव में 94 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा।
भूटान में संसदीय चुनाव की तैयारियां हो चुकी हैं। संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली की 47 सीटों के लिए कल वोट डाले जाएंगे। चुनाव के लिए 20 जिलों में 865 मतदान केन्द्र बनाए गए है… 4 लाख 38 हजार से अधिक पंजीकृत मतदाता 94 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। ड्रुक न्यामरूप शोगपा और ड्रुक फुन्सम शोगपा दलों ने 47-47 उम्मीदवार मैदान में उतारे है। भूटान के संविधान के अनुसार पहले दौर में सबसे अधिक वोट पाने वाले दो राजनीतिक दल अंतिम दौर के चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं। पहले दौर में पिछले महीने चुनाव हुए थे, जिसमें ड्रुक न्यामरूप शोगपा को सबसे अधिक मत मिले थे। ड्रुक फुन्सम शोगपा दूसरे स्थान पर रही थी। सत्तारूढ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी तीसरे स्थान पर थी और वह अंतिम दौर में पहुच नहीं पाई।
