ऊना : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती की पत्नी मीना ठाकुर ने शहर के हमीरपुर रोड स्थित आरोग्य हेल्थ केयर क्लीनिक, स्त्री रोग और सामान्य चिकित्सा परामर्श का उद्घाटन किया। उद्घाटन से पूर्व मुख्य अतिथि मीना ठाकुर का डॉ. नमिता सिंघल ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया। मीना ठाकुर ने इस मौके पर डा. नमिता सिंघल को क्लीनिक खोलने की बधाई देते हुए कहा कि डाक्टर नमिता पिछले काफी समय से ईसीएचएस पॉली क्लिनिक में सेवाएं देते हुए शहर में मरीजों को अच्छी सेवाएं देते आ रहे हैं और उम्मीद है कि भविष्य में वह जिला निवासियों को अच्छी सेवाएं देते रहेंगे।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेजर रमन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे उन के साथ डॉ. हरजिंदर सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल कुमार, डॉ सुमित, डॉ. रोहित शर्मा, डॉ इशिता शर्मा, डॉ अदिति जसवाल भी उपस्थित रहे।
मेजर रमन शर्मा ने डॉ. नमिता को मुबारक देते हुए कहा कि डाक्टरी का पेशा एक महान पेशा है और डाक्टर को ईश्वर का ही दूसरा रूप माना जाता है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि वह उनके पास आने वाले मरीजों को पूरा समय देते रहेंगे जिससे मरीज को राहत मिल सके
इस मौके पर इनरव्हील क्लब ऊना की प्रधान किरण भयाना भी अपने साथियों सहित उपस्थित रही जिन में कोषाध्यक्ष रजिता कसाणा, पूर्व प्रधान सुमन पुरी, रंजना जसवाल, नीलम साही, जतिंदर कौर, पूर्व सचिव कमला कंवर, तेजेंद्र कौर, रमा कालिया, बबली अमरजीत, मोनिका, पूजा कपिला, किरण शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे ।
