प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के रोहतक में स्वतंत्रता सेनानी और लोकप्रिय नेता दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा का करेंगे अनावरण । पीएम मोदी सोनीपत में रेल कोच फैक्ट्री की रखेंगे आधारशिला।
प्रधानमंत्री आज हरियाणा के रोहतक का दौरा करेंगे, जहां वे सांपला में दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सर छोटू राम हरियाणा के जानेमाने नेता थे, जिन्होंने किसानों के कल्याण और दलितों और पिछड़ों के उत्थान के लिए कार्य किया। प्रधानमंत्री सोनीपत में एक रेल डिब्बा मरम्मत कारखाने की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर एक पट्टिका का भी अनावरण करेंगे।