लंदन – साढ़े तीन साल से भारत की कप्तानी कर रहे विराट कोहली हारने के बाद खुद पर काबू नहीं रख पाते और मीडिया के से ही तकरार कसवालों का जवाब देने की जगह उनरने लगते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह से 1-4 से सीरीज हारने के बाद विराट से जब यह पूछा गया कि क्या आप अब भी यह मानते हैं कि यह विदेशी दौरा करने वाली दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है तो उन्होंने जवाब देने की बजाय पत्रकार से ही सवाल दागा कि आपको क्या लगता है?पत्रकार ने कहा कि मुझे तो ऐसा नहीं लगता तो विराट ने कहा कि यह आपका सोचना होगा। मालूम हो कि विराट और कोच रवि शास्त्री लगातार यही कहते आ रहे हैं कि यह दौरा करने वाली दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। यह पिछले 15 साल में विदेश जाने वाली भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम है। हालांकि टीम कठिन दौरों पर जीत हासिल नहीं कर सकी है। ऐसा ही कुछ इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में लगातार दूसरा टेस्ट हारने के बाद सेंचुरियन में हुआ था। उस सीरीज में विराट ने लगातार दो टेस्ट में उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को बाहर किया था और टीम दोनों मैच हारी थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद जब भारतीय कप्तान प्रेस कांफ्रेंस में आए थे तो एक दक्षिण अफ्रीकी पत्रकार ने कोहली से पूछा था कि आप भारत में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन जब यहां आते हैं तो आपकी निरंतरता कायम नहीं रहती। क्या इसका कारण आपका अंतिम एकादश ठीक तरह से ना चुनना है या बल्लेबाजी का सही से ना चलना।इस पर कोहली गुस्से में आ गए थे और उन्होंने पत्रकार से ही दक्षिण अफ्रीकी टीम के भारत में इतिहास के बारे में पूछना शुरू कर दिया था। कोहली ने जवाबी सवाल पूछा था कि लगातार बदलाव के बाद हमने कितने मैच जीते हैं? इसके जवाब में पत्रकार ने कहा कि यकीनन आपने मुकाबले जीते, लेकिन अपने घर में। कोहली ने फिर से उन्हें जवाब देते हुए कहा, हमने 21 जीते और सिर्फ दो हारे।
