खेल

विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप – ईरान के परहम से हारे भारत के हर्षा , कार्तिक और अरविंद नें जीत से दिया सहारा

गेब्जे  चल रही विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के 5 वे राउंड में पहले स्थान के लिए खेल रहे भारत के इंटरनेशनल मास्टर हर्षा भारतकोठी को ईरान के टॉप सीड खिलाड़ी ग्रांड मास्टर परहम मघसूदलू नें काले मोहरो से खेलते हुए पराजित कर दिया । निमजो इंडियन ओपनिंग में बेहद शानदार खेल दिखाते हुए हर्षा नें परहम को पूरे समय दबाव में रखा और परहम के राजा पर आक्रमण बनाए रखा हालांकि परहम भी हर्षा के कमजोर पड़ते राजा पर दबाव बनाए हुए थे और 36 चालों के बाद खेल का ड्रॉ होना जब एकदम तय नजर आ रहा था हर्षा नें एक भयंकर भूल कर दी और परिणाम स्वरूप मात्र 38 चालों में अपने राजा की मात होते देख हर्षा नें अपनी हार स्वीकार कर ली । चौंथे बोर्ड पर भी भारत के अभिमन्यु पौराणिक को नॉर्वे के क्रिस्टीयान सेबास्टियन के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा । हालांकि अच्छी खबर दी अरविंद चितांबरम नें जिन्होने पिछले राउंड की अप्रत्याशित हार से उबरते हुए नीदरलैंड के रोबी केवलीशिविली को पराजित कर 5 मैच में अपनी चौंथी जीत दर्ज की । मुरली कार्तिकेयन को एक बार फिर ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ा इस बार उन्हे अजरबैजान के उल्वी सदिखोव नें ड्रॉ पर रोक लिया ।

कार्तिक नें किया उलटफेर !

भारत के कार्तिक वेंकटरमन नें 5 वे सीड अजबैजान के हैक मार्टीरोस्यान को पराजित करते हुए 5 वे राउंड का सबसे बड़ा उलटफेर किया इटेलिअन ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में कार्तिक नें बेहतर खेल दिखाया और 80 चालों में एक जोरदार जीत दर्ज की इस जीत के साथ ही अब कार्तिक भी पदक की दौड़ में शामिल हो गए है । राउंड 5 के बाद भारतीय खिलाड़ियों में अरविंद चितांबरम , हर्षा भारतकोठी और कार्तिक वेंकटरमन 4 अंक के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है । उनके बाद मुरली कार्तिकेयन ,सुनील नारायणन ,राजा हर्षित और अभिमन्यु पौराणिक 3.5 अंको पर खेल रहे है । बालिका वर्ग में भारत के लिए आज भी कोई अच्छी खबर सामने नही आई और राउंड 5 के बाद कोई भी भारतीय खिलाड़ी शीर्ष 10 में भी नहीं है और अब अगर भारत को कोई भी पदक हासिल करना है तो किसी को भी लगातार जीत दर्ज करनी होगी । फिलहाल 5 राउंड के एम महालक्ष्मी 3.5 अंक पर ,इवाना मारिया , साक्षी चित्लांगे और मीनल गुप्ता 3 अंको पर खेल रही है ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

seventeen − fifteen =

Most Popular

To Top