चंडीगढ़,
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी (श्री हरिमन्दर साहिब में 1604 में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की स्थापना) के पहले प्रकाश पर्व पर लोगों को बधाई दी है और उनको इस पवित्र ग्रंथ की वाणी के अनुसार नैतिक मूल्यों को ग्रहण करने का न्योता दिया है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के संदेश और फलसफे को दुनिया भर के कोने-कोने तक पहुचाने की महत्ता पर ज़ोर देते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी ने सिफऱ् जीवन के हरेक पक्ष पर मानवता का प्रकाश ही नहीं डाला बल्कि सबमें एक परमात्मा, सद्भावना, प्यार, शान्ति और आपसी भाईचारे की भावना को भी पैदा किया है। उन्होनें कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी ने लोगों में सर्वव्यापकता के तौर पर सहनशीलता, आपसी भाईचारे और दयालुता को अपनाने का मार्ग दिखाया। मुख्यमंत्री ने लोगों को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी से प्रेरणा लेने का न्योता दिया है जिससे मौजूदा संसार के बीच की मुसीबतों और कष्टों से मुक्ति प्राप्त की जा सके।