संसार

अमेरिका ने पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति को दी बधाई

वाशिंगटनः अमेरिका ने पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी को रविवार को बधाई देते हुए कहा कि वह क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और समृद्धि जैसे दोनों देशों के साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित है। प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल अल्वी को रविवार को देश के राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई। वह पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति हैं। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा, ‘‘अमेरिका और अमेरिकी लोग पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने पर डॉ आरिफ अल्वी को बधाई देते हैं।’’

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

fifteen − one =

Most Popular

To Top