ऊना – जिला लोक संपर्क अधिकारी विनय शर्मा ने कहा कि लाला जगत नारायण का देश के स्वतंत्रता आंदोलन में एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लाला जगत नारायण एक प्रतिबद्ध एवं जुझारू स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ देश के प्रथम पंक्ति के निर्भीक पत्रकार भी थे। जिन्होने अपने सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नहीं किया। विनय शर्मा आज लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में अमर शहीद लाला जगत नारायण के शहीदी दिवस पर आयोजित अंतर महाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
विनय शर्मा ने लाला जगत नारायण को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होने देश की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सदभाव को बनाए रखने के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होने कहा कि लाला जगत नारायण समय का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित रहा। उन्होने कहा कि लाला जगत नारायण का जीवन समाज के लिए हमेशा प्रेरणा स्त्रोत का कार्य करता रहेगा। उन्होने कहा कि लाला जगत नारायण ने अपने जीवन में पत्रकारिता के साथ जुड़ते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में मूल्यों, विचारों व आदर्शों की नींव रखी तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नए वैचारिक आंदोलन को भी खड़ा किया। उन्होंने हिमोत्कर्ष संस्था द्वारा सामाजिक गतिविधियों में की जा रही बेहतरीन सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था मिशनरी की भावना से अपनी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समय-समय पर समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करने का लगातार प्रयास कर रही है। इस अवसर पर पत्रकार राजेश परमार को लाला जगत नारायण उत्कृष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार से भी नवाजा गया।
इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की पत्रिका स्वाति का विमोचन भी किया गया। भाषण प्रतियोगिता में इंडस इंटरनेशनल युनिवर्सिटी प्रथम, अंब कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहा मौजूदा परिवेश में पत्रकारिता क्षेत्र की प्रासंगिकता एवं चुनौतियां, युवा वर्ग में नशे के प्रचलन एवं इनके सामाजिक/आर्थिक प्रभाव तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी बसाओ की प्रासंगिकता विषयों पर आयोजित अंतर महाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता में इंडस इंटरनैशनल युनिवर्सिटी, बाथू, विजेता रही जबकि उपविजेता की ट्रॉफी राजकीय महाविद्यालय अंब ने जीती। इसी दौरान सर्वश्रेष्ठ वक्ता का प्रथम पुरस्कार इंडस इंटरनैशनल युनिवर्सिटी, बाथू के छात्र कर्णवीर, द्वितीय पुरस्कार अनिकेत और तृतीय पुरस्कार राजकीय महाविद्यालय अंब की निशा ने प्राप्त किया। सांत्वना का प्रथम पुरस्कार अंशिका, कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द, द्वितीय अंब कॉलेज के अविनाश को प्रदान किया गया।
इस भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय हरोली, इंडस इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी, बाथू, राजकीय महाविद्यालय अंब, राजकीय महाविद्यालय चिंतपुर्णी, हिमकेप्स लॉ कॉलेज बढ़ेड़ा, राजकीय महाविद्यालय खड्ड एवं हिमोत्कर्ष महाविद्यालय कोटला खुर्द ऊना के विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य बी.के. शर्मा, नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य अनूपा ठाकुर तथा तहसील कल्याण अधिकारी कुलदीप दयाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर हिमोत्कर्ष संस्था के प्रदेशाध्यक्ष कंवर हरि सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राणा शमशेर सिंह, महाविद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह, पीटीए प्रधान हरपाल सिंह, पूव प्राचार्य बी.के. शर्मा, प्राचार्य डॉ. किशोर, अधीक्षक रविन्द्र डोगरा सहित अन्य महाविद्यालयों से आये प्राध्यापक एवं छात्र भी उपस्थित थे।
