मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 08 सितम्बर को राजगढ़ जिले में कुंडालिया बांध का लोकार्पण और सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का शिलान्यास करेंगे। कुंडालिया सिंचाई परियोजना से राजगढ़ और आगर मालवा जिलों में कुल सवा लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। कुंडालिया बांध का निर्माण कार्य वर्ष 2015 में प्रारंभ किया गया था।