यूएस ओपन के पुरुष एकल के फाइनल में नोवाक जोकोविच के सामने होगी हुआन मार्टिन डेल पोत्रो की चुनौती, जोकोविच ने निशिकोरी को हराकर फाइनल में बनाया स्थान, वहीं चोट के कारण नडाल के मैच से हट जाने के चलते पोत्रो पहुंचे फाइनल में, महिला एकल के फाइनल में सेरेना का सामना होगा जापान की नाओमी ओसाका से। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन से बाहर हो गए है। नडाल ने अर्जेन्टीना के हुआन मार्टिल डेल पोत्रो के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला चोट के कारण बीच में ही छोड़ दिया। मैच से हटने के समय नडाल 7-6,6-2 से पीछे चल रहे थे। नडाल ने घुटने में लगी चोट के कारण मैच से हटने का फैसला किया। तीसरी वरीयता प्राप्त डेल पोत्रो 9 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे है। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी फाइनल में स्थान बना लिया है। जोकोविच ने जापान के केई निशिकोरी से को हराने में सफलता पाई। छठी वरीयता प्राप्त जोकोविच ने मुकाबले को सीधे सेट में 6-3,6-4,6-2 से अपने नाम किया
