पंजाब

मनप्रीत सिंह बादल ने सिंगापुर में क्रांजी युद्ध स्मारक में पंजाबी सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

चंडीगढ़,

पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने सिंगापुर के क्रांजी युद्ध स्मारक में उन पाँच हज़ार सिख सैनिकों को श्रद्धाँजलि दी जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अपनी जानें कुर्बान की थीं। वित्त मंत्री ने 5 सितम्बर 2018 को क्रांजी युद्ध स्मारक के दौरे के दौरान इन सैनिकों को सजदा किया और कहा कि ये वे बहादुर सैनिक हैं जो अपनी मातृभूमि पर विसरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्रांजी युद्ध स्मारक में लिखे सिखों और पंजाबियों के नाम पढक़र पता चलता है कि कैसे इन योद्धाओं ने अपने घरों का सुख-साधन छोड़ कर दूसरों की आज़ादी के लिए ब्रिटिश सरकार की तरफ से लड़ते हुए अपनी जानें न्यौछावर कर दीं। आज इन शूरवीरों के यत्नों स्वरूप लोग खुली हवा में साँस ले रहे हैं। उनके साथ सिंगापुर में भारतीय नेवल अटैच कैप्टन संदीप मराठे और सिंगापुर में ब्रिटिश मिल्ट्री अटैच कमांडर मौरीसन भी मौजूद थे।

सिंगापुर से वापिस भारत लौटने पर मनप्रीत बादल ने बताया कि भारतीय सैनिकों में सिख रेजीमेंट, पंजाब रेजीमेंट, पटियाला स्टेट फोर्सिस, कपूरथला स्टेट फोर्सिस, जींद स्टेट फोर्सिस, गोरखा और डोगरा रेजीमेंट के सैनिक शामिल थे। क्रांजी युद्ध स्मारक में 12 कॉलम हैं जिनमें 24000 शहीदों के नाम लिखे हुए हैं। कॉमनवेल्थ बार ग्रेव्ज़ कमीशन द्वारा इस युद्ध स्मारक की देख -रेख की जाती है। सिंगापुर में इन्वैस्ट नॉर्थ समिट 2018 में सम्मिलन के दौरान अपनी व्यस्तता में से समय निकाल कर श्री बादल इस स्मारक पर गए। इस समागम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया जबकि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और लोक निर्माण मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने पंजाब का प्रतिनिधित्व किया। इसी तरह उत्तर प्रदेश से आए उद्योग मंत्री ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। मनप्रीत बादल सिंगापुर के विदेश मंत्री डा. विवियान बालाकृष्णन को भी मिले। सिंगापुर में भारतीय हाई कमीशन के सहयोग से कन्फैड्रेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा यह सम्मेलन करवाया गया था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

twelve + fourteen =

Most Popular

To Top