तीन देशों के दौरे के आखिरी चरण में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द चेक गणराज्य पहुंच गए हैं, इससे पहले राष्ट्रपति ने बुल्गारिया में प्रधानमंत्री बोयको बोरिसोव से मुलाकात कर दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने पर बातचीत की, सोफिया के साउथ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया। यूरोप के तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द चेक गणराज्य पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द साइप्रस, बुल्गारिया की सफल यात्रा के बाद चेक गणराज्य पहुंचे हैं, जहां वे दोनों देशों के आपसी संबंधों को आगे बढ़ाने पर काम करेंगे, चेक गणराज्य की राजधानी प्राग के हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति का स्वागत किया गया, यहां राष्ट्रपति दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने के लिए बातचीत करेंगे।
इससे पहले बुल्गारिया से रवाना होने से पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने बुल्गारिया के प्रधानमंत्री बोयको बोरिसोव से मुलाकात की और भारत और बुल्गारिया के संबंधों को और मजबूत करने पर बातचीत की. एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और बुल्गारिया के राष्ट्रपति रादेव ने संयुक्त रूप से राजधानी सोफिया के साउथ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया। ये प्रतिमा बुल्गारिया के प्रख्यात कलाकार इवान रुसेव ने बनाई है, इस मौके पर राष्ट्रपति कोविन्द ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को यहां स्थापित करने के लिए बुल्गारिया का धन्यवाद किया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की बुल्गारिया यात्रा के दौरान भारत और बुल्गारिया के बीच अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें दोनों देशों के बीच निवेश और पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। भारत और बुल्गारिया के बीच सुरक्षा के क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गई है। दोनों देशों के बीच वैज्ञानिक सहयोग बढ़ाने के लिए दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
