मनोरंजन

बदले लुक में सामने आई सोनाली बेंद्रे की फोटो, वीडियो शेयर कर प्रियंका चोपड़ा को कहा- थैंक यू

मुंबई में कैंसर के इलाज का सामना कर रही दिग्गज बॉलीवुड अदाकारा सोनाली बेंद्रे इस वक्त बेहद मुश्किल घड़ियों से गुजर रही हैं। लेकिन इसके बावजूद जिंदगी को लेकर उनका जज्बा काबिलेतारिफ है। सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने बदले लुक्स को लेकर एक इमोशनल मैसेज लिखा है। इस मैसेज में सोनाली ने दिल छूने वाली बात लिख दी है।इस मैसेज के साथ ही उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को भी धन्यवाद दिया है जिन्होंने उनके नए लुक के लिए मदद की है। सोनाली बेंद्रे ने लिखा लेखर अल पचीनो की एक कोट से ये मैसेज शुरू किया है जो है- वैनिटी इज माई फेवरेट सिन। इसके आगे उन्होंने लिखा है, ‘खैर, यह मेरा हमेशा के लिए पसंदीदा पाप नहीं हो सकता है (जो ग्लूटनी होगा), लेकिन कौन अच्छा दिखना पसंद नहीं करता? जिस तरह से हम देखते हैं उस पर एक गहरा मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ता है। वैनिटी (खुद की ज्यादा तारीफ करना या बेहतर दिखना) थोड़ी बर्बादी है इससे कोई नुकसान नहीं होता। वो करना जरुरी है जो आपको खुश रखता है, भले ही यह एक विग पहनने जितना आसान हो, या चमकदार लाल लिपस्टिक, ऊँची एड़ी पहनने जैसा आसान हो। कोई आपको नहीं बता सकता है कि आपके लिए क्या सही या गलत है। जब मैं विग्स का चयन कर रही थी तो एक पल के लिए मुझे खुद पर शक हुआ, ‘क्या मैं अच्छा दिखना चाहती हूं?’ मनोरंजन इंडस्ट्री में आपसे हमेशा अच्छा दिखने की उम्मीद की जाती है, शायद यह मेरे अंदर शामिल हो गया है? लेकिन फिर मैंने इसे एक पल और सोचा तो मुझे एहसास हुआ कि ऐसा करना मुझे अच्छा लग रहा है। अगर मैं एक स्कार्फ पहनने के मूड में हूं, तो मैं पहनूंगी। अगर मैं बिना बालों के (गंजा) और बेकार में चारों ओर घूमना चाहती हूं, तो मैं करूँगी। ये केवल आप जानते हैं कि आपको क्या अच्छा लगेगा, और आपके लिए सबसे अच्छा क्या काम करता है।’इसके अंत में सोनाली ने प्रियंका चोपड़ा को अपने नए लुक को देने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी दिया है। इसे कहते हैं जिंदगी का जज्बा। इतनी बीमार होने के बावजूद, न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवाने के बीच सोनाली अपनी जिंदादिली का सबूत अपनी फोटो, वीडियो शेयर कर देती रहती हैं और हमें जिंदगी जीने के लिए भी प्रेरित करती रहती हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

14 − eight =

Most Popular

To Top