चंडीगढ़,
पंजाब कला परिषद की तरफ से प्रसिद्ध लेखकों को पाठकों से रूबरू कराने के लिए ‘तेरे सनमुख’ नामक प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है जिसके पहले प्रोग्राम में पंजाब के प्रसिद्ध लेखक जंग बहादुर गोयल कल 6 सितम्बर को पंजाब कला भवन में शामिल होंगे। इस मौके पर श्री गोयल अपनी रचना प्रक्रिया बारे जानकारी देंगे। पंजाब कला परिषद के सचिव जनरल डा. लखविन्दर जौहल ने इस प्रोग्राम सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया कि प्रसिद्ध लेखकों की जि़ंदगी की कहानी उनकी ही जुबानी सुनने के लिए ‘तेरे सनमुख’ प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले प्रोग्राम की अध्यक्षता पंजाब कला परिषद के चेयरमैन डा. सुरजीत पातर करेंगे। परिषद के मीडिया और प्रकाशन के कॉर्डीनेटर श्री निन्दर घुगियानवी श्री गोयल के रचना संसार संबंधी रौशनी डालेंगे। इस मौके श्री गोयल की नव -प्रकाशित पुस्तक ‘मोहब्बतनामा’ रिलीज़ की जायेगी। श्री जौहल ने समूह साहित्य और कला प्रेमियों को इस प्रोग्राम में पहुँचने के लिए खुला न्योता दिया है।
