भारत

असमः ब्रह्मपुत्र नदी में 40 यात्रियों से भरी नाव पलटी, 1 की मौत

गुवाहाटी: असम की राजधानी गुवाहाटी के पास ब्रह्मपुत्र नदी में बुधवार को एक मोटरचालित नाव डूबने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 23 अन्य लापता हैं। नाव पर 36 लोग सवार थे। कामरूप जिले के उपायुक्त कमल कुमार वैश्य ने बताया कि दोपहर बाद लगभग दो बजे नाव में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से नियंत्रण खोकर एक चट्टान से टकरा गई। जिससे नाव ब्रह्मपुत्र नदी में डूब गई। इस दौरान 12 लोग तैरकर सुरक्षित किनारे पहुंच गए। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन दल और एनडीआरएफ के सदस्यों ने अब तक नदी से एक शव निकाला है। फिलहाल बचाव कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि नाव पर सवार 22 लोगों के पास ही वैध टिकट था। उस पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। उनके अलावा उस पर 18 मोटरसाइकिलें भी लदी थीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यात्रियों में कई महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

4 × two =

Most Popular

To Top