पालमपुर – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, श्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और स्वरोजगार की दिशा में यह योजना प्रदेश में काफी कारगर सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में इस योजना में 80 करोड़ रुपये व्यय करने प्रावधान किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री, मंगलवार को सुलह विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत दैहण में उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, श्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार, प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए प्रदेश में 30 नई योजनाएं आरंभ की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं के स्वावलंबन और स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उनकी आर्थिक सहायता के लिए महत्वकांशी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना आरंभ की है, जिसमें युवा 62 प्रकार के कार्य आरंभ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें पुरूषों के लिए 25 और महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत उपदान का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसमें अधिकतम परियोजना लागत 50 लाख निर्धारित की गई है और इस योजना में जिला कांगड़ा के लिए 8 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में सेवाओं के सीमित अवसर प्राप्त होते हैं, सरकार युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कई योजनाएं चलाई रहा हैं, जिनके माध्यम से भी लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के कार्य को मिशन के रूप में लेकर अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो इसे सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करने के भी निर्देश दिये, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना जानकारी पहंुच सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन में स्वरोजगार की आपार संभावनाएं हैं और मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठाकर पर्यटन क्षेत्र में भी स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होंने कार्यशाला में सुलह और भवारना विकास खण्डों के जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया और उनसे आहवान किया कि अपनी-अपनी पंचायतों में जरूरत मंद लोगों तक इस योजना की जानकारी पहुंचाएं।
इससे पहले महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र धर्मशाला राजेश कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सहित स्वरोजगार उपलब्ध करवाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि जिला में इस योजना में 50 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमे 33 को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिसमे 230 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्रम में सुलह मंडलाध्यक्ष देश राज शर्मा, महामंत्री सुखवीर मसंद, जिला भाजपा सचिव तनु भारती, सुलह ब्लॉक समिति की अध्यक्ष सुनील मेहता, उपाध्यक्ष पूजा धीमान, भवारना ब्लॉक समिति के अध्यक्ष कमला कपूर, प्रधान संघ के अध्यक्ष विजय भट्ट, रागिनी रूकवाल, माधो राम, एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा, डीएसपी विकास धीमान, सहित सुलह और भवारना विकास खण्डों के प्रधान, उपप्रधान, समिति सदस्य तथा जिला पार्षद उपस्थित रहे।