मुंबई- शिक्षकों की महत्ता का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि आज गूगल भी डूडल बनाकर टीचर्स डे सेलिब्रेट कर रहा है। अगर हम भारतीय सिनेमा के इतिहास को देखें तो ऐसी कई फ़िल्में रही हैं, जिनमें एक शिक्षक के किरदार को बड़ी ही खूबसूरती से कथानक का हिस्सा बनाया गया है। समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। इन्हीं शिक्षकों के सम्मान में हर साल पांच सितंबर देश भर में टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इसी मौके पर आज रितिक रोशन की फ़िल्म ‘सुपर 30’ का फर्स्ट लुक भी जारी हुआ है, जिसमें वो एक टीचर की भूमिका में हैं! दरअसल पांच सितंबर को भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती होती है। वो राष्ट्रपति बनने से पहले एक टीचर ही थे और उनके ही सम्मान में उनके जन्मदिन पर टीचर्स डे मनाने की परंपरा शुरू हुई।हाल के दौर की बात करें तो रानी मुखर्जी ने जिस ‘हिचकी’ फ़िल्म से बड़े पर्दे पर वापसी की, उसमें वो भी एक टीचर की भूमिका में ही नज़र आईं। इस रिपोर्ट में हम बात करेंगे बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही एक्टर्स की जिन्होंने बड़े पर्दे पर एक शिक्षक के किरदार को यादगार बनाया।
