चंडीगढ़,
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज राज्य के समूह अध्यापकों को अध्यापक दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि वह विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य को यकीनी बनाने के लिए मानक और नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा मुहैया करवाने के लिए पूरी तनदेही के साथ सेवाएं दें। अपने एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि अध्यापक दिवस नामी शिक्षा शास्त्रीय और पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्नन के जन्म दिवस के अवसर पर उनको श्रद्धा भेंट करने के लिए मनाया जाता है और अध्यापक उनको अपने आदर्श के तौर पर प्रचार करें। अध्यापकों को राष्ट्र के निर्माता करार देते हुए मुख्यमंत्री ने अध्यापक समुदाय को मौजूदा और आने वाली पीढिय़ों के भविष्य को तराशने और विद्यार्थियों में कड़ी मेहनत, अनुशासन और लीडरशिप के गुण भरने का न्योता दिया जिससे उनको समाज के आदर्श नागिरक बनाया जा सके।
