मण्डी – सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पैहड़ के सिहण, कुमारहड़ा, सुधयाणा, बनेरड़ी तथा रखेड़ा गांव में लोगों की समस्याएं सुनी तथा अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया।
इस अवसर पर अपने संबोधन मंे श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की समस्याओं को उनके घर द्वार पर निवारण के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा जनमंच आरंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत हर माह के पहले रविवार को प्रत्येक जिला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हर विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित रहते हैं ताकि लोगों की समस्याओं का निवारण मौके पर किया जा सके तथा लोगों के धन व समय की बचत हो सके ।
विकास की चर्चा करते हुए श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य का चहुमुंखी विकास सुनिश्चित किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि सरकार सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता प्रदान कर रही है ताकि लोगों को आवाजाही की बेहतर सुविधा मिल सके । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पैहड़ के चेटेहड़ी व पणगो गांव के लिए सम्पर्क सड़क का निर्माण किया जायेगा । उन्होंने कहा कि अप्पर कुमारहड़ा गांव के लिए सड़क निर्माण पर लगभग 2 करोड़ 7 लाख रूपये की राशि खर्च की जा रही है, जिसका कार्य प्रगति पर है । उन्होंने कहा कि पैहड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है । उन्होंने कहा कि लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अनेक
योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कमलाह-मंडप पेयजल योजना का निर्माण कार्य 121 करोड़ रूपये की लागत से किया जायेगा, जिसके निर्मित हो जाने से पैहड़ तथा साथ लगती पंचायतों के लोगों को समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध होगा । श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र की जलवायु बागवानी के लिए काफी लाभदायक है । उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में फलदार पौधे उगाकर अपनी आर्थिकी को और बेहतर बनाएं । ग्राम पंचायत पैहड़ के प्रधान श्री कृष्ण चंद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा कार्यकारणी के महामंत्री श्री रजत ठाकुर, पूर्व जिला परिषद सदस्य रमीला देवी तथा पंचायत समिति उपाध्यक्ष श्री मनी राम ने भी अपने विचार रखे । श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बनेरड़ी गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बनेरड़ी में खेल मैदान के लिए 3 लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं । उन्होंने जागृति महिला मंडल, महिला मंडल बनेरड़ी तथा महिला मंडल लोअर बनेरड़ी के लिए 20-20 हजार रूपये देने की घोषणा की । इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति
उपस्थित थे ।
