श्रीनगरः दक्षिण कश्मीर के अलग-अलग इलाकों से आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए सभी बंधको को छोड़ दिया है। दरअसल, गुरूवार देर रात आतंकियों ने 10 पुलिसकर्मियों के परिजनों को अगवा कर लिया था। जिनके परिजनों को अगवा किया गया है उनमें पुलिस उपाधीक्षक और उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी भी शामिल था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर से हिजबुल के दो कमांडरों रियाज नाइको और लतीफ टाइगर के पिता तथा अन्य लोगों की पुलिस गिरफ्तारी के बाद आंतकवादियों ने पुलिसकर्मियों के परिजनों का अगवा करने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने इन लोगों को दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया था।
