मध्यप्रदेश

राज्य शासन की योजनाएँ गरीबों और किसानों को समर्पित : श्री चौहान

मुख्यमंत्री ने लाड़कुई में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को ऑनलाईन दी 495 करोड़ की बोनस राशि सीहोर जिले को मिली 463 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर जिले के ग्राम लाड़कुई में राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में 853 वनोपज समितियों के तेन्दूपत्ता संग्राहकों के बैंक खातों में संग्रहण वर्ष-2017 के बोनस की 495 करोड़ की राशि ऑनलाईन ट्रांसफर की। श्री चौहान ने सीहोर जिले के 463 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य शासन की योजनाएँ गरीबों और किसानों के हितों को केन्द्र में रखकर बनाई गई हैं और मैदानी स्तर पर संचालित भी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि समाज के आर्थिक रूप से गरीब और कमजोर वर्गों के सर्वांगीण विकास तथा गाँवों की तरक्की को राज्य सरकार ने अपने बजट में प्राथमिकता दी है। श्री चौहान ने जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश विकसित राज्य की श्रेणी में शामिल हो चुका है। अब प्रदेश को समृद्ध राज्य बनाने के लिये राज्य सरकार कृत-संकल्पित होकर प्रयास कर रही है।

कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, अपेक्स बैंक के प्रशासक श्री रमाकांत भार्गव, म.प्र. वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, सिलाई कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुनील माहेश्वरी, सहित अन्य जन-प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में तेन्दूपत्ता संग्राहक तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

two × three =

Most Popular

To Top