ऊना

आस्था संस्थान ईसपुर में नशे को लेकर जागरूक किए विद्यार्थी

ऊना –  जिला के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आस्था संस्थान ईसपुर में अंतराष्ट्रीय युवा दिवस अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बलराम धीमान ने युवाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि आज की युवा पीढ़ी कल का भविष्य है इन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहा चाहिए तथा युवा पीढ़़ी नशे की लत से दूर रहें। इस अवसर पर जन शिक्षा सूचना एवं संप्रेषण अधिकारी कांता ठाकुर ने बताया कि आज के युवाओं को नशाखोरी, तनाव तथा आत्महत्या करने की प्रवृति बढ़ रही है, इन सबसे बचने के लिये युवओं को खेल कूद में सक्रिय रहना चाहिए, खेल कूद में भाग चाहिए युवावस्था तनाव व जटिलताओं से बचा जा सके।
स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण उपस्थित हुए युवाओं को एचआईवी/एड्स से बचाव संबंधी जानकारी प्रदान की साथ ही एड्स असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त, संदूषित सिरिंच व सुईयों तथा एचआईवी पोजिटिव माँ से बच्चे को भी हो सकता है तथा एचआईवी/एड्स की जानकारी जन समुदाय तक पहुंचाई ताकि इससे बचा जा सके। अंतराष्ट्रीय युवा दिवस अभियान पर आस्था संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों में भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें रघु प्रथम, किरण दता दूसरे और काजल तीसरे स्थान पर रही साथ ही विजेताओं को नकद पुरूस्कार देकर पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक सतीश, बीसीसी समन्वयक कंचन माला आस्था संस्थान ईसपुर के प्रधानाचार्य आरएस राणा सहित समस्त स्टाफ व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

5 × four =

Most Popular

To Top