नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन में जारी चौथे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने बड़ा कारनामा कर दिया है। जो रूट का विकेट लेते ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी विकेटों का अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके अलावा वह टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ विकेटों का अर्धशतक लगाने वाले ईशांत सातवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इनसे पहले चंद्रशेखर ने 23 गेंद मैच में 95 विकेट झटके है तो कुंबले के नाम 19 टेस्ट में 92 विकेट हैं। बेदी ने 22 टेस्ट खेलकर 85 जबकि कपिल देव ने 27 टेस्ट में इतने ही विकेट चटकाए हैं। वीनू मांकड़ ने 11 गेंद खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 54 विकेट हासिल किए थे। वहीं रविचंद्रन अश्विन (14 टेस्ट के बाद 52 विकेट) भी यह कारनामा कर चुके हैं। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने पर इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही। पहले दो विकेट तो 15 रनों पर ही टीम ने गंवा लिए थे। इसके बाद रूट, जाॅनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। फिर सैम कर्रन और मोइन अली ने 81 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 246 तक पहुंचाया। पहले सेशन पर इंग्लैंड की टीम इतना ही स्कोर बना पाईष हालांकि भारतीय टीम की स्थिति अभीतक तो काफी मजबूत दिखाई दे रही है।
