यंगूनः मध्य म्यांमार में एक बांध टूटने से आस-पास के 85 गांव एक मीटर गहरे पानी में डूब गए । येदाशे इलाके में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बागो क्षेत्र के 63 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि स्वार चाउंग बांध में पानी का स्तर बढ़ने से बुधवार को उसका एक गेट टूट गया था। टूटने से ठीक पहले बांध में पानी का स्तर 103.2 मीटर पर था। यह बांध की क्षमता से आधा मीटर ज्यादा था। बांध टूटने की वजह से म्यांमार के दो प्रमुख शहरों रंगून और मांडले को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग का आठ किलोमीटर हिस्सा पानी में डूबा है। क्षेत्र में रेल यातायात भी ठप हो गया है। प्रशासन को लोगों की मदद के लिए सेना बुलानी पड़ी। मानवाधिकार संगठन रेडक्रास भी राहत कार्यो में जुटा है।
