मण्डी – उपायुक्त श्री ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आवारा पशुओं के पुनर्वास, रेहड़ी-फहड़ी से संबंधित समस्याएं, विभिन्न विकास कार्यो के लिए उपलब्ध भूमि से संबंधित वन विभाग का अनापति प्रमाण पत्र, शहर में पार्किंग स्थल उपलब्ध करवाने बारे, बूचड़खाना के निर्माण, कांगणी में बनने वाले हैलीपैड तथा रघुनाथ के पधर में बनने वाले इंडोर स्टेडियम तथा अनाज मंडी निर्माण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यो को गति प्रदान करने के लिए एफ.सी.ए. मामले और संयुक्त निरीक्षण में व्यक्तिगत तौर पर रूची लें ताकि इन विकास कार्यो का जल्द से जल्द निर्माण किया जा सके । बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्री राघव शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री राजीव कुमार, सहायक आयुक्त श्री राज कृष्ण ठाकुर, उपमंडलाधिकारी, ना0, डाॅ. मदन कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।