एशियाई खेलों में निशानेबाज़ी में महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत की हिना सिद्धू ने कांस्य पदक जीता. हिना सिद्धू ने शुक्रवार को छठे दिन 18वें एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। गोल्ड कोस्ट खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनु भाकर ने एक बार फिर निराश किया और इस स्पर्धा में भी वे पदक जीतने में नाकाम रहीं। उन्होंने फाइनल में पांचवां स्थान हासिल किया। हिना ने 219.2 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया, जबकि मनु 176.2 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा के फाइनल में स्टेज-1 के बाद मनु 106.7 अंकों के साथ पांचवें और हिना 106.5 अंकों के साथ सातवें स्थान पर थीं। ऐसे में दो-दो निशानों के बाद खिलाड़ियों का एलिमिनेशन स्तर शुरू हुआ। 12 निशानों के बाद हिना 117.1 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गईं और मनु 116.3 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गईं।