पंजाब

पंजाब विधानसभा द्वारा वाजपेयी, सोमनाथ चैटर्जी और अन्य दिवंगत मशहूर शख्सियतों को श्रद्धांजलि भेंट

चंडीगढ़,
पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में विधानसभा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चैटर्जी सहित अन्य दिवंगत मशहूर शख्सियतों को श्रद्धांजलि भेंट की है जो विधानसभा के पिछले सत्र के बाद चल बसे हैं । विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान स्वतंत्रता संग्रामियों, राजनीतिज्ञों और अन्य मशहूर शख्सियतों के साथ-साथ अपनी जान न्यौछावर करने वाले सैनिकों को भी 2 मिनट का मौन रखकर सत्कार के तौर पर श्रद्धांजलि भेंट की । श्री वाजपेयी और श्री सोमनाथ चैटर्जी के अलावा सदन ने पूर्व उप मुख्यमंत्री बलराम जी दास टंडन, पूर्व मंत्री श्री सुरिन्दर सिंगला, पूर्व विधायक जोगिन्द्र नाथ और कुलदीप सिंह बडाला और प्रसिद्ध पत्रकार कुलदीप नैय्यर को भी श्रद्धांजलि भेंट की । स्वतंत्रता संग्रामियों ओम प्रकाश शर्मा, हज़ारा सिंह, महल सिंह, दर्शन सिंह, मिलखा सिंह, चमन लाल, बख्शीश सिंह, गुरबख्श सिंह और बचित्र सिंह को भी हार्दिक श्रद्धांजलियां भेंट की गई । विधानसभा के स्पीकर राणा कँवर पाल सिंह ने पिछले सत्र के दौरान दिवंगत सभी शख्सियतों को श्रद्धांजलि भेंट करने का प्रस्ताव किया । 17 मशहूर शख्सियतों के विवरण दिए जाने के बाद उन्होंने सदन की तरफ से शौक प्रगटाए जाने का प्रस्ताव पास कर दिया । यह प्रस्ताव मौखिक वोट के द्वारा पास किया गया । सुनाम के विधायक अमन अरोड़ा की विनती पर संगरूर जिले के स्वतंत्रता संग्रामी जंगीर सिंह सुतंत्र का नाम श्रद्धांजलि सूची में शामिल किया गया । ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा के दख़ल पर स्पीकर ने अमरीका में नफऱती अपराध के शिकार हुए त्रिलोक सिंह का नाम भी इस सूची में शामिल कर लिया । स्पीकर ने मजीठा के विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया की देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता के लिए अपना बलिदान देने वाले सेना और अर्धसैनिक बलों के सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि भेंट करने की विनती को भी स्वीकृत कर लिया ।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

two × 3 =

Most Popular

To Top