भूजल के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए नया प्रोजैक्ट विचाराधीन
चण्डीगढ़,
तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत राजस्व और जल संसाधन मंत्री श्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया ने आज जल संसाधन विभाग के सैक्टर 18 स्थित मुख्य कार्यालय में पौधे लगाए। इस संबंधी एक प्रवक्ता ने बताया कि तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत जल संसाधन विभाग द्वारा अब तक तकरीबन 15000 पौधे विभिन्न स्थानों पर लगाए जा चुके हैं। जल संसाधन विभाग के ड्रेनेज विंग द्वारा नदियों के साथ लगती ज़मीन पर पौधे लगाने का एक नया प्रोजैक्ट भी तैयार किया गया है जिसके द्वारा अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर भूजल के स्तर को ऊँचा उठाया जायेगा। प्रवक्ता के अनुसार इस प्रोजैक्ट को मंज़ूरी मिल जाने के बाद और अधिक पौधे विभाग द्वारा लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तंदुरुस्त पंजाब मिशन विभाग द्वारा सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है और नहरी कलौनियों, रैस्ट हाऊसों सहित अन्य स्थानों पर नये पौधे लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर अन्यों के अलावा मुख्य इंजीनियर, नहर, जगमोहन सिंह मान, मुख्य इंजीनियर ड्रेनेज विनोद चौधरी, निगरान इंजीनियर अशीष कुमार मिड्डा, बरिन्दरपाल सिंह, हरलाभ सिंह चाहल, कार्यकारी इंजीनियर जसइन्दर सिंह भंडारी, विभाग के कलैरीकल ऐसोसिएशन के प्रधान सुखविन्दर सिंह, जनरल सचिव नवराज सिंह और अन्य अधिकारी /कर्मचारी मौजूद थे।
