पंजाब

मुख्यमंत्री ने मनदीप सिंह संधू को पंजाब पारदशर््िाता और जवाबदेही आयोग के मुख्य कमिशनर के तौर पर कसम

चंडीगढ़,
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गुरूवार को मनदीप सिंह संधू को राज्य के पारदशर््िाता और जवाबदेही आयोग के मुख्य कमिशनर के तौर पर कसम दिलाई । पंजाब के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव मनदीप सिंह संधू की यह नियुक्ति नागरिक सेवाओं और उचित और पारदर्शी ढंग से मुहैया करवाने के मकसद के साथ की गई है जिससे प्रशासनिक सुधारों को भी और बल मिलेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशासनिक सुधार एन.एस. कलसी ने कसम दिलाने संबंधी प्रक्रिया पूरी की । मनदीप सिंह संधू को कसम दिलाते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि आयोग द्वारा सार्वजनिक शिकायतों के तत्काल निपटारे को यकीनी बनाने के साथ-साथ नागरिक सेवाएं बिना किसी अड़चन और समयबद्ध ढंग के साथ मुहैया करवाई जाएँ । गौरतलब है कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने ‘सेवा का अधिकार एक्ट -2011’ को रद्द करते हुए ‘पंजाब पारदशर््िाता और जवाबदेही आयोग’ में तबदील कर दिया था । नया एक्ट सेवा के अधिकार एक्ट की ख़ामियों और कमज़ोरियों को दूर करने के संकल्प से बनाया गया है जिसमें नागरिक सेवाओं के लिए कंप्यूटर पर सारा डाटा मौजूद करना, सेवा संबंधी आवेदनों की ऑनलाइन रसीद को लाजि़मी मुहैया करवाना और नागरिक सेवाएं समय पर मुहैया करवाना शामिल हैं । इस मौके पर दूसरो के अलावा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, एडवोकेट जनरल अतुल नन्दा, मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार और श्री संधु के पारिवारिक मैंबरों में से उनकी पत्नी नवराज संधू जो कि हरियाणा सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं, बेटी दिवनीत संधू और पुत्र मनराज सिंह संधू उपस्थित थे ।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

sixteen − two =

Most Popular

To Top