बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत के घर बहुत जल्द ही दूसरा बच्चा आने वाला है। इससे पहले शाहिद की एक बेटी है जिसका नाम दोनों ने मीशा रखा है। यह दोनों अपने दूसरे बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच शाहिद और उनकी पत्नी मीरा मुंबई में पीवीआर से साथ में बाहर निकलते स्पॉट हुए। इस दौरान शाहिद अपनी पत्नी की संभालते और उनका ख्याल रखते दिखाई दिए। जब यह दोनों सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे तब उन्होंने मीरा का हाथ थामे रखा था। और तो और गाड़ी में बैठते वक्त भी शाहिद, मीरा को सहारा देते दिखाई दिए। बेबी बंप में मीरा बहुत प्यारी लग रही थी। बता दें, मीरा को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता हैं। उनके फैन किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं। उनके फैन्स फॉलोअर्स को देखते हुए एक कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट कंपनी ने उन्हें ऐड के लिए साइन कर लिया था। ऐड को मीरा ने अपने सोशल मीडिया साइट पर भी पोस्ट करते हुए खुश कर दिया था। लेकिन ऐंटी-एजिंग प्रॉडक्ट की ऐड करने के बाद मीरा को खूब ट्रोल किया गया था।ऐड देखने के बाद मीरा की ऐक्टिंग की भी लोगों ने आलोचना की थी। उनके कुछ फैन ने तो यह भी कह दिया था कि उन्हें इससे दूर रहना चाहिए। खैर, आपको बता दें, शाहिद कपूर बहुत जल्द श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म में शाहिद एक मनमौजी और जिद्दी वकील के रोल में दिखाई देंगे। हाल ही में फिल्म का पहला गाना गोल्ड तांबा रिलीज हुआ। इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और कृअर्ज एंटरटेनमेंट मिलकर कर रहे हैं। फिल्म की कहानी बिजली विभाग और बिल के इर्द-गिर्द घूमती है। शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा इस फिल्म में यामी गौतम भी एक एडवोकेट का रोल निभा रही हैं। नारायण सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी।