पंजाब

पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें जन्म दिन संबंधी मनाए जा रहे समारोहों पर निगरानी रखने के लिए तीन कमेटियों का गठन

चण्डीगढ़,
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें जन्म दिन को मनाने संबंधी प्रबंधों पर निगरानी रखने के लिए तीन कमेटियों का गठन किया है । ये कमेटियां सुल्तानपुर लोधी, डेरा बाबा नानक और बटाला जैसे गुरू जी की चरण स्थलियों के बुनियादी ढांचों के विकास पर भी निगरानी रखेंगी । श्री गुरु नानक देव जी के जन्म संबंधी समारोहों की तैयारी का जायज़ा लेते हुए मुख्यमंत्री ने ग्रामीण और शहरी इलाकों के लिए एक बुनियादी ढांचा विकास कमेटी और एक समारोह कमेटी के गठन का ऐलान किया । इसके इलावा उन्होंने एक सांस्कृतिक मामलों बारे कमेटी का भी गठन किया जो इन समारोहों की व्यापक रूप रेखा तैयार करेगी जोकि विभिन्न स्थानों पर मनाए जाएंगे ।  इस उद्देश्य के लिए गठित कार्यकारी कमेटी की तीसरी मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने 92 करोड़ की लागत वाले प्रोजेक्टों की टैंडर प्रगति में तेज़ी लाने के लिए पी.डब्ल्यू.डी विभाग को कहा है जिसके लिए 71 करोड़ रुपए पहले ही स्वीकृत हो चुके हैं । यह राशि सुल्तानपुर लोधी की 15 प्रमुख सडक़ों के लिए है जिनकी लंबाई 142 किलोमीटर बनती है । इसके इलावा एक उच्च स्तरीय पुल और आधुनिक रैस्ट हाउस भी बनाया जाना है ।  इन तीन कमेटियों बारे विस्तृत जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय निकाय मंत्री और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री, ग्रामीण व शहरी बुनियादी ढांचा विकास कमेटियों का नेतृत्व करेंगे जबकि सांस्कृतिक मामलों के प्रमुख सचिव संास्कृतिक मामलों बारे कमेटी का नेतृत्व करेंगे ।  यह समारोह मनाने के लिए 2145 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री को पहले ही एक विस्तृत प्रस्ताव पेश कर चुके मुख्यमंत्री जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को मिलकर यह समारोह सफलतापूर्वक मनाए जाने के लिए केंद्रीय सहायता की माँग बारे राज्य सरकार की इच्छा सूची पेश करेंगे ।
मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने पवित्र काली बेईं की सफ़ाई प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने के भी हुक्म दिए जहाँ श्री गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन के अनेकों मूलभूत साल गुज़ारे थे । उन्होंने इस महान समारोह को सफलतापूर्वक मनाने के लिए संत समाज को इसमें शामिल करने के लिए सहकारिता मंत्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया और स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू को कहा ।  मीटिंग के दौरान वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, राजस्व मंत्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया, पी.डब्ल्यू.डी मंत्री विजय इन्दर सिंगला, सुल्तानपुर लोधी के विधायक नवतेज सिंह चीमा, मुख्य सचिव करन अवतार सिंह, प्रमुख सचिव/मुख्य मंत्री तेजवीर सिंह, प्रमुख सचिव वित्त अनिरुध् तिवाड़ी, प्रमुख सचिव पर्यटन रौशन संकारिया, प्रमुख सचिव जल सप्लाई और सैनीटेशन जसप्रीत तलवाड़ और डायरैक्टर पर्यटन एम.एस.जग्गी उपस्थित थे ।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

5 × 1 =

Most Popular

To Top