चंडीगढ़,
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ईद -उल -ज़ूहा (बकरीद) के अवसर पर पंजाब के लोगों खासकर मुस्लिम भाईचारे को गरिमापूर्ण बधाई दी है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह त्योहार आपसी भाईचारे और जरूरतमन्दों के प्रति सेवाभाव और हमदर्दी को बढ़ावा देता है। उन्होंने लोगों को यह त्योहार मिलजुल कर मनाने का न्योता दिया है जिससे शांति, सांप्रदायिक सद्भावना और आपसी भाईचारो की तारों को और अधिक मज़बूत किया जा सके। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने लोगों को यह पवित्र त्योहार जाति, रंग, नस्ल, धर्म से उपर उठकर पूरे उत्साह और धूम -धाम से मनाने का न्योता दिया है।
