अभी भी 21 लोग तालिबान की गिरफ्त में हैं अफगानिस्तान के कुंदूज प्रांत में तालिबान द्वारा बंधक बनाए गए 149 लोगों को सुरक्षाबलों ने आजाद करा लिया है। अफगान अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सैनिकों ने 7 तालिबानी आतंकियों को मार गिराया। हालांकि, अभी भी 21 लोग तालिबान की गिरफ्त में हैं। कुंदूज के गवर्नर एस्मातुल्लाह मुरादी के मुताबिक, बाकी बंधकों को छुड़ाने के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। सोमवार सुबह ही तालिबान आतंकियों ने टक्खर प्रांत से काबुल जा रही तीन बसों को रोक कर उसमें बैठे लोगों को बंधक बना लिया था। सभी को अज्ञात स्थान पर रखा गया था। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी सशर्त संघर्ष विराम की घोषणा के बावजूद तालिबान ने इस घटना को अंजाम दिया
