मनोरंजन

लंच डेट पर दिशा पाटनी संग स्पॉट हुए टाइगर श्रॉफ, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरe

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ एक दूसरे को पिछले लंबे समय से डेट कर रहे हैं। दोनों की बॉन्डिंग कई मौको पर नजर आती रही है, हालांकि दोनों ने कभी भी अपनी रिलेशनशिप को लेकर खुलकर कुछ भी नहीं कहा। टाइगर और दिशा की जोड़ी रियल लाइफ में तो परफेक्ट है ही, आॅनस्क्रीन भी दोनों की जोड़ी को आॅडियंस ने खूब पसंद किया था। साल 2018 दोनों के लिए करियर के लिहाज से भी बेहद खास रहा है। इसी साल दोनों की फिल्म ‘बागी 2’ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स आॅफिस पर कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।दिशा और टाइगर पहली दफा साथ में एक म्यूजिक वीडियो ‘बेफिक्रा’ में नजर आए थे और तभी से ये कपल बॉलीवुड का हॉट कपल बना हुआ है। दोनो की रिलेशनशिप और नजदीकियों को लेकर कुछ न कुछ खबरें सामने आती ही रहती हैं। बीते दिनों ही खबर आई थी कि दिशा पाटनी ने टाइगर श्रॉफ की पुरानी बिल्डिंग में अपार्टमेंट खरीदा है। अब एक बार फिर से टाइगर और दिशा को रविवार को साथ में स्पॉट किया गया है। टाइगर और दिशा को लंच डेट पर मुंबई में रविवार को स्पॉट किया गया है।दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दिशा पिंक फ्लोरल प्रिंटेड आउटफिट्स में बेहद आकर्षक लग रही हैं, जबकि टाइगर हमेशा की तरह हैंडसम नजर आ रहे हैं। दिशा और टाइगर के कई फैन क्लब ने इन तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद दिशा पाटनी ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगी हैं।बहरहाल टाइगर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘स्टूडेंट आॅफ दि ईयर 2’ की शूटिंग निपटाने में मशगूल हैं। इस फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं। इसके अलावा टाइगर जल्द ऋतिक रोशन के साथ यशराज फिल्म्स के लिए सिद्धार्थ आनंद की अनाम फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने जा रहे हैं। दिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग कर रही हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

nineteen − eighteen =

Most Popular

To Top