मनोरंजन

‘जबरिया जोड़ी’ का First Look आया सामने, सेल्फी मूड में दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा, बेचारे दूल्हे का है बुरा हाल

‘हंसी तो फंसी’ के बाद एक बार फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा आपको गुदगुदाने वाले है। ये ऑन स्क्रीन कपल इस बार हमें एकता कपूर के प्रोडक्शन्स में बनने वाली फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ में दिखने वाला है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जारी है और इस दौरान मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।इस फिल्म को पहले ‘शॉटगन शादी’ के नाम से बनाया जा रहा था लेकिन बाद में फिल्म के नाम में बदलाव करते हुए इसका नाम ‘जबरिया जोड़ी’ रख दिया है। जारी किए गए फर्स्ट लुक में फिल्म की थीम भी साफतौर पर समझ में आ रही है जहां एक बेचारे, बदहाल दूल्हे को चेयर पर बिठा कर सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति एक दूसरे को निहार रहे हैं और साथ ही सेल्फी लेने की भी तैयारी में है। फिल्म में सिद्धार्थ एक ठग के किरदार में है जो शादी के लिए दूल्हा उठाने का भी काम करता है। वहीं, फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी एक अहम रोल में है। वो परिणीति चोपड़ा के पड़ोसी के किरदार में है जो परिणीति के प्यार में पागल है।फर्स्ट लुक में दोनों ही स्टार्स का कूल और स्टाइलिश अंदाज भी आपको खूब पसंद आने वाला है। खास बात ये है कि फिल्म की पृष्ठभूमि भले ही बिहार की हो लेकिन इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में की जा रही है। इस फिल्म के सेट से कुछ फोटोज भी वायरल हुईं है जिनमें फिल्म की शूटिंग दिखाई गई है।बता दें कि ये फिल्म बिहार में जारी कुप्रथा पकड़वा विवाह पर आधारित है। देश के बिहार राज्य में ऐसी कई घटनाएं सामने आईं है जहां लड़के का अपहरण कर उनका जबरदस्ती विवाह करा दिया जाता है। इस साल की शुरुआत में भी एक ऐसा वी़डियो वायरल हुआ था जिसमें बंदूक की नोक पर लड़के को अगवा कर उसकी जबरन शादी करवाते हुए दिखाई दे रही थी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

sixteen − four =

Most Popular

To Top