कांगड़ा

किशन कपूर ने विकास कार्यों की कछुआ चाल पर लगायी लताड़

धर्मशाला,  खाद्य आपूर्ति मन्त्री एवं धर्मशाला के विधायक किशन कपूर ने आज मौके पर जाकर भागसु नाग मन्दिर,अघन्जर महादेव मन्दिर और साथ लगते क्षेत्र के सौन्दर्यकरण कार्य सहित अन्य विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। पर्यटन अधोसंरचना विकास निवेश परियोजना के तहत एशियाई विकास बैंक द्वारा वित्त पोषित इन परियोजनाओं पर करीब 10 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। जिसमें भागसु नाग मन्दिर एवं साथ लगते क्षेत्र के विकास पर 3.48 करोड़ रुपये औरअघन्जर महादेव मन्दिर के सौन्दर्यकरण पर 7.33 करोड़ रुपए खर्चे जा रहे हैं। किशन कपूर ने कार्यों की धीमी गति पर ठेका लेने वाली एजेन्सी के पदधिकरियों को फटकार लगाई और ठेकेदार को कार्यों में तेजी लाने के साथ साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने एशियाई विकास बैंक के पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि जानबूझ कर कार्य लटकाने और लापरवाही पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाए। विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित बनाएँ और कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करवाना तय करें ताकि लोगों को असुविधा ना हो। कपूर ने कहा कि विकास परियोजनाओं पर लोगों की खून पसीने की कमाई खर्च होती है, किसी भी कीमत पर धन का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा, ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी मधु चौधरी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष कैप्टन रमेश अटवाल, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष रमेश जरयाल, पार्षद वीरू वालिया, विपिन नेहरिया सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी, एशियाई विकास बैंक एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी मौजूद रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

16 − 3 =

Most Popular

To Top