खेल

जोकोविच ने फेडरर को हराकर सिनसिनाटी खिताब जीता

मासनः नोवाक जोकोविच ने चिर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर को 6.4, 6.4 से हराकर पहली बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन चैम्पियनशिप जीत ली। फेडरर यहां सात बार के चैम्पियन हैं और पहली बार फाइनल हारे हैं। जोकोविच 1990 के बाद सभी नौ एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। वह पांच बार फाइनल हार चुके हैं और तीन बार तो फेडरर ने ही उन्हे हराया। फेडरर के खिलाफ ग्रैंडस्लैम फाइनल में उनका रिकार्ड 3.1 का है और ओवरआल चैम्पियनशिप मैचों में 12.6 का है जिसमें 2015 विम्लबडन और अमेरिकी ओपन शामिल है। महिला वर्ग में किकि बर्टेंस ने शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को 2.6, 7.6, 6.2 से हराया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

one × 5 =

Most Popular

To Top