पंजाब

पंजाब सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों के एक लाख पैकेटों की खेप रवाना

खाद्य, सिविल सप्लाई एवं उपभोगता मामले संबंधी मंत्री ने दिखाई झंडी

लुधियाना/चंडीगढ़ – केरल में बाढ़ के कारण पैदा हुई दुखद स्थिति को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए खाद्य पदार्थों की एक खेप आज लुधियाना से रवाना की गई जिसमें विभिन्न खाद्य पदार्थों के एक लाख पैकेट भेजे गए हैं। इस खेप को आज पंजाब सरकार के खाद्य, सिविल सप्लाई एवं उपभोगता मामलों संबंधी कैबिनेट मंत्री श्री भारत भूषण आशु और लोकसभा मैंबर स. रवनीत सिंह बिट्टू ने स्थानीय गुरू नानक स्टेडियम से रवाना किया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए श्री आशु और स. बिट्टू ने बताया कि आज रवाना की गई खेप में एक लाख पैकेट भेजे गए हैं। एक पैकेट में चीनी, चाय पत्ती, रस, बिस्कुट, सूखा दूध, पानी की बोतल शामिल हैं। यह राहत सामग्री तुरंत प्रभावित लोगों तक पहुँचाने को यकीनी बनाने के लिए हलवारा हवाई अड्डे से वायु मार्ग द्वारा भेजी गई है।
उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में पंजाब सरकार केरल सरकार और प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है। आज लुधियाना से यह सामग्री भेजी जा रही है। आगामी दिनों के दौरान बाकी जि़लों से भी ऐसी सामग्री भेजी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पैदा हुई इस स्थिति में केरला और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मुहैया करवाने का भरोसा देते हुए तत्काल तौर पर 10 करोड़ रुपए की राहत राशि जारी करने का ऐलान किया था। जिसमें से 5 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में और बाकी राशि की राहत सामग्री भेजी जानी है।
इस अवसर पर अन्यों के अलावा श्री सुरिन्दर डाबर, श्री संजय तलवाड़ (दोनों विधायक), नगर निगम लुधियाना के मेयर स. बलवान सिंह संधू, डिप्टी कमिश्नर श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर खन्ना श्री अजय सूद, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) श्री इकबाल सिंह संधू, समस्त एस.डी.एम. साहिबान, काउंसलर स. हरकरनदीप सिंह वैद्य और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ten + ten =

Most Popular

To Top