मनोरंजन

फिल्म ‘भारत’ के सेट पर पहुंचा टीवी का यह सुपरस्टार तो भाईजान खुद बन गए फोटोग्राफर

सलमान खान की आने वाली नई फिल्म ‘भारत’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है। इसमें दिशा पाटनी, तब्बू, नोरा फतेही और कटरीना कैफ जैसे बड़े-बड़े कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग इस समय पूरे जोर-शोर से चल रही है। बीते दिनों ही डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ‘भारत’ का पहला शेड्यूल मुंबई में पूरा किया था और इस समय दूसरे शेड्यूल की शूटिंग माल्टा में जारी है।फिल्म ‘भारत’ के दूसरे शेड्यूल के लिए सलमान खान के साथ-साथ नोरा फतेही और कटरीना कैफ भी शूटिंग करेंगी। इन दोनों हीरोइनों के अलावा टीवी का एक सुपरस्टार कलाकार भी माल्टा में फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंच गया है। अगर आप अपने दिमाग पर जोर डालने लगे हैं तो हम आपसे कहना चाहेंगे कि जनाब आप थोड़ा आराम करें और हमें आपकी मदद करने दें।असल में हम बात कर रहे हैं टीवी की जाने-माने कलाकार सुनील ग्रोवर की, जो माल्टा में फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग के लिए पहुंच गए हैं। सुनील ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो हीरो की तरह पोज देते नजर आ रहे हैं और सलमान उनके फोटोग्राफर के रूप मे दिख रहे हैं।सुनील ने यह पोस्ट डालते हुए लिखा है, ‘जल्द ही मैं फाइनल पिक्चर्स पोस्ट करूंगा। जब तक वो आयें.. तब तक आप केवल फोटोग्राफर को ही न देखते रहें। मैं जहां हूं वो जगह माल्टा है। मैं यहां फिल्म भारत की शूटिंग के लिए आया हूं।’आपको बता दें फिल्म ‘भारत’ में सुनील ग्रोवर एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते दिखेंगे। तस्वीर में आपको उनका जो लुक नजर आ रहा है, वो फिल्म के लिए ही है। जल्द ही वो कुछ और तस्वीरें पोस्ट करेंगे। आप उन तस्वीरों को सबसे पहले देखने के लिए बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के साथ जुड़े रहिए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

13 + 10 =

Most Popular

To Top