क्रिकेट

UAE में होगा एशिया कप 2018, 16 सितंबर को होगा पहला मैच

नई दिल्ली : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) इस साल एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बीच इस संबंध में शुक्रवार को एक अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए। अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष एवं यूएई के संस्कृति, युवा और सामाजिक विकास मंत्री शेख नहयान बिन मुबारक अल नहयान ने ईसीबी की ओर से तथा बीसीसीआई की ओर से कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी भी मौजूद थे। बता दें कि एशिया कप के तहत पहला मैच 15 सितंबर को श्रीलंका और बांगलादेश के बीच दुबई के इंटरनैशनल स्टेडियम में होगा।शेख बिन मुबारक ने कहा- एशिया कप जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन करना यूएई के लिए गर्व की बात है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले देशों के बहुत से लोग पहले से यहां रहते हैं और हम उनके सबसे पसंदीदा खेल उनके सामने लाकर खुद को बहुत ही गौरवान्वित और उत्साहित महसूस कर रहे हैं। यूएई में पहली बार क्रिकेट की इतनी बड़ी किसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। हम एशिया कप 2018 को सफल बनाने के लिए हरसंभव मदद मुहैया कराने की कोशिश करेंगे। अमिताभ चौधरी ने कहा- बीसीसीआई की ओर से यूएई में एशिया कप 2018 का आयोजन करने के लिए हम अमीरात क्रिकेट बोर्ड का धन्यवाद करते हैं। इस प्रतियोगिता में खेल की दुनिया के कुछ दिग्गज देश हिस्सा लेंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि दुनियाभर में मौजूद क्रिकेट के प्रशंसक इस आयोजन का पूरा आनंद उठाएंगे।टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, बंगलादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका हिस्सा लेंगे। इसके अलावा एशिया क्रिकेट परिषद क्वालीफायर टूर्नामेंट की विजेता टीम छठी प्रतियोगी के तौर पर इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी। इस टूर्नामेंट की शुरूआत अबु धाबी और दुबई में 15 सितंबर से होगी और यह टूर्नामेंट 28 सितंबर तक चलेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

seventeen + 18 =

Most Popular

To Top