इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पी.टी.आई.) प्रमुख इमरान खान पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री चुने गए हैं। वहीं इमरान खान 18 अगस्त को एवान-ए-सद्र (प्रेसीडेंट हाऊस) में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। डॉन न्यूज के अनुसार प्रधानमंत्री के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में खान को 342 सदस्यों वाली नैशनल असैंबली में 176 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के शाहबाज शरीफ को केवल 96 वोट मिले। गौरतलब है कि देश में 25 जुलाई को हुए चुनाव में पी.टी.आई. सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी। कुल 270 सीटों पर हुए चुनाव में पी.टी.आई. को 116 सीटें मिली थीं। नैशनल असैंबली की कुल 342 सीटों में 272 पर सीधे चुनाव होते हैं। इसके अलावा 60 सीटें महिलाओं के लिए और 10 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। उल्लेखनीय है कि इमरान ने अपने प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह को सादगी से आयोजित करने का निर्देश दिया है।
